एकता कपूर के सुपरनैचुरल टीवी शो ‘नागिन 5’ को शुरु होने में अब केवल चंद घंटों का समय बचा है। आज रात 8 बजे ‘नागिन 5’ की नई कहानी लेकर हिना खान टीवी पर दस्तक देने वाली हैं। हिना खान के साथ धीरज धूपर और मोहित मल्होत्रा ‘नागिन 5’ में नजर आने वाले हैं। बीते कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि बिग बॉस 14 स्टार देबोलीना भट्टाचार्जी नागिन 5 का हिस्सा बन सकती हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि ‘नागिन 5’ में देबोलीना एक छोटा सा कैमियो रोल करती नजर आएंगी। इसी बीच खुद देबोलीना भट्टाचार्जी ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि इस खबर में कितनी सच्चाई है।
एंटरटेमेंट वेब पोर्टल टेलीचक्कर को दिए एक इंटरव्यू में देबोलीना भट्टाचार्जी ने कहा कि, हां मुझे ‘नागिन 5’ में काम करने का ऑफर मिला है लेकिन अब तक मैंने इस बात का कोई फैसला नहीं लिया है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ‘नागिन 5’ में मुझे काम करना चाहिए या फिर नहीं…। सच बात तो यह है कि मैं ‘नागिन 5’ का हिस्सा बनना चाहती हूं।
देबोलीना भट्टाचार्जी ने कहा कि, आगे ये एक शानदार शो है जिसको दर्शक बहुत पसंद करते हैं। इसके अलावा मैं एकता कपूर के साथ काम करना चाहती हूं लेकिन अब भी मैंने इस शो के मेकर्स को हां नहीं बोला है। गौरतलब है कि देबोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस 13 के बाद किसी भी शो में नहीं नजर आई हैं। इससे पहले देबोलीना भट्टाचार्जी को सीरियल साथ निभाना साथिया में देखा गया था।
एकता कपूर का ये शो ऑन एयर होने वाला है अब तक भी ‘नागिन 5’ की पूरी कास्ट का खुलासा नहीं हो पाया है। फैंस ये बात अच्छे से जानते हैं कि ‘नागिन के हर सीजन में लंबी चौड़ी कास्ट देखने को मिलती है जिसकी वजह से कहानी और भी दिलचस्प हो जाती है। ऐसे में हो सकता है कि ‘नागिन 5’ में देबोलिना भट्टाचार्जी के अलावा और भी नए चेहरे देखने को मिल जाएं। नागिन 5 की पूरी कास्ट देखने के लिए आपको अब सब थोड़ा सा इंतजार और करना पड़ेगा।