भारत में TikTok सहित 58 चीनी ऐप्स बैन कर दिए गए हैं. अब टिक टॉक के विकल्प के तौर पर कई ऐप्स आ चुके हैं जिनमें से ज्यादातर ये दावा कर रहे हैं कि ये भारत की ही ऐप्स हैं.
हालांकि टिक टॉक को लेकर एक तरह का फ्रॉड या स्कैम भी शुरू हो चुका है. TOI की एक रिपोर्ट के मुकाबिक कुछ लोगों को वॉट्सऐप और टेक्स्ट मैसेज में TikTok से जुड़े कुछ मैसेज मिल रहे हैं.
इस मैसेज में लिखा है कि भारत में अब TikTok Pro उपलब्ध हो चुका है. यहां एक लिंक भी है जहां क्लिक करने के लिए भी कहा गया है. जाहिर है ये मैसेज फेक है, क्योंकि टिक टॉक पर भारत में बैन है और कंपनी ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है.
TikTok ऐप पर नोटिस लगाया जा चुका है और नए वीडियोज लोड नहीं हो रहे हैं. एक तरह से भारत के लिए अब ये ऐप ऑफलाइन हो चुका है. कंपनी ने कहा है कि वो भारत सरकार के सभी नियमों का पालन करती है.
दरअसल इस तरह के मैसेज से साइबर क्रिमिनल्स आपको ठग सकते हैं, अकाउंट हैक कर सकते हैं और पैसे उड़ा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक टेक्स्ट में भेजे गए लिंक को क्लिक करने पर TikTok Pro नाम के ऐप के APK फाइल पर रीडायरेक्ट किया जाता है.
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप पाएंगे कि इसका आइकॉन असली टिक टॉप ऐप जैसा ही है. इसके बाद ये ऐप आपसे कैमरा, गैलरी, माइक, कॉल लॉग जैसे हर तरह के परमिशन मांगेगा जैसे टिक टॉक ऐप मांगता था.

चूंकि ये TikTok Pro नाम का ऐप फर्जी है और साइबर क्रमिनल्स ने लोगों को ठगने के लिए ये ऐप बनाया है, इसलिए ये आपके फोन में काम नहीं करेगा. आपसे हर तरह की परमिशन लेकर आपके फोन के बैकग्राउंड में काम करता रहेगा.

इस तरह के ऐप्स को इंस्टॉल करना खतरनाक है, क्योंकि ये आपका डेटा चोरी कर रहा है और डेटा का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे आपका बड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए इस तरह के मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें.