अक्षय ने एक बडी फ़िल्म मे काम किया और उस फ़िल्म के लिए अक्षय को उनके हिस्से की फीस तक नही दी गई थी। उल्टा अक्षय को ये कहा गया…
अक्षय कुमार का इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत की तरह कोई गॉडफादर नहीं था। फिर भी वह अपने दम पर इंडस्ट्री के सुपरस्टार बने। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब अक्षय के साथ भी सुशांत जैसा व्यवहार किया गया था। अक्षय की एक्टिंग को इस दौरान कोने मे पड़ा फर्नीचर कहा गया था।
अक्षय ने एक बडी फ़िल्म मे काम किया और उस फ़िल्म के लिए अक्षय को उनके हिस्से की फीस तक नही दी गई थी। उल्टा अक्षय को यह कहा गया था कि इतनी बडी फ़िल्म और इतने बडे बैनर मे काम करने को मिल गया काफी नही है क्या? फ़िल्म दिल तो पागल है मे माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान और करिश्मा कपूर थे। वही सेकिंड लीड मे अक्षय नज़र आए थे। इसके बाद अक्षय कुमार का दिल खट्टा हो गया था, और फिर उन्होने 10 साल तक यशराज बैनर के साथ काम नही किया था।
अक्षय कुमार के अलावा और भी ऐसे सितारे है जो अपनी शुरुवाती दौर मे इंडस्ट्री के लोगो का ये चेहरा देख चुके है। बता दे, सुशांत सिंह राजपूत डेथ मामले मे सीबीआई की जांच की मांग की जा रही है। सुशांत फैंस पिटीशन फाइल कर के इस मुहीम पर जोर दे रहे है। वही फैंस कह रहे है कि बडे सितारे जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार का साथ मिल जाता तो सुशांत के केस को जल्दी ही सीबीआई के अडर कर दिया जाता।
सोशल मीडिया पर इन सुपरस्टार्स पर आरोप भी लगे कि उन्होने सुशांत की मौत के बाद सीबीआई जांच के लिये अवाज़ तक नही उठाई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत की मौत दम घुटने की वजह से हुई थी। लेकिन फैंस का कहना है कि नेपोतिस्म और भेदभव की वजह से ऐसा हुआ और सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया गया। रिपोर्टस के मुताबिक इंडस्ट्री मे अब तक कई सितारो के साथ ऐसा हो चुका है जब इंडस्ट्री के नामी लोगो ने उनके साथ भेदभाव किया हो।