अलविदा कहना कभी आसान नहीं होता वो भी तब जिसको हम सबसे ज़्यादा प्यार करते हों या पसंद करते हों।
रविवार को सुशांत सिंह राजपूत के मरने की खबर सुनते ही बॉलीवुड मे मानों सन्नाटा सा छा गया। सिर्फ़ ३४ साल के उभरते सितारे ने अपना दम तोड़ दिया। किसी को यक़ीन नहीं हुआ कि बॉलीवुड का एक उभरता सितारा इतना बड़ा कदम उठा लेगा।
कोरोना की इस महामारी के चलते पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड और टीवी के उभरते सितारे हमें अलविदा कह गए।
इरफ़ान खान ( २९ अप्रिल )
२९ अप्रिल को एक मशहूर कलाकार ने हमें अलविदा कहा था और वो थे इरफ़ान खान। बॉलीवुड के सबसे प्रतिभावान इरफ़ान खान जिन्हें पद्मा श्री से भी नवाज़ा गया है।
इरफ़ान खान को कोलन इनफ़ेक्त्श्न की वजह से होस्पितल मे भर्ती कराया गया था जहाँ उन्होंने अपनी आख़री साँसे लीं।
इरफ़ान खान ने “Lunch Box, Hindi Medium, Paan Singh Tomar, Angreji Medium, Maqbool, Life in a Metro” जैसी फ़िल्मों में अहम भूमिका निभाई।
रिशि कपूर ( ३० अप्रिल )
इरफ़ान खान की मौत की खबर से लोग उभरे भी नहीं थे कि अगले ही दिन बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रिशि कपूर का देहांत हो गया। रिशि कपूर केंसर जैसी गंभीर बीमारी से झूज रहे थे ओर ३० अप्रिल को उन्होंने अपनी अंतिम साँस ली।
शफ़ीक़ अंसारी ( १० मई)
मशहूर सिरीयल क्राइम पेट्रोल में काम करने वाले अभिनेता शफ़ीक़ अंसारी का निधन हो गया। वे क़ुछ सालों से लंग केंसेर की बीमारी से झूज रहे थे ओर १० मई को उन्होंने अंतिम साँस ली।
मनमीत ग्रेवाल (१५ मई )
आदत से मजबूर ओर कुलदीपक सिरियल मे काम कर चुके अभिनेता ने १५ मई को आख़री साँस ली। इन्होंने अपने ही घर में खुदख़ुशी की थी, कहा जा रहा है कि मनमीत ग्रेवाल के पास काफ़ी टाइम से काम नहीं था और वह अर्थिक समस्या झेल रहे थे।
सचिन कुमार ( १६ मई )
अक्षय कुमार के कसिन भाई, सचिन कुमार का हार्ट अटेक से निधन हो गया। सचिन कुमार “kahani ghar ghar ki” सिरियल मे भी नज़र आ चुके हैं लेकिन बाद मे वह फोटोग्राफेर बन गए थे। १६ मई २०२० को उन्होंने आख़री साँसे ली थी।
मोहित बघेल (२३ मई )
सलमान खान के साथ “Ready” मे काम कर चुके कोमेडीयन मोहित बघेल का २७ साल की उम्र मे निधन हो गया। मोहित बघेल कैंसर से पीड़ित थे और अपने घर मथुरा में अपना इलाज करवा रहे थे। वही उन्होंने २३ मई को अपनी अंतिम साँस ली।
प्रेक्षा मेहता ( २६ मई )
खुदख़ुशी का एक और मामल सामने आया जब क्राइम पेट्रोल की अदाकारा प्रेक्षा मेहता ने पंखे से लटककर अपनी जान देदी। बताया जा रहा है कि वो काफ़ी टाइम से डिप्रेशन मैं थी और पोलिस को उनके घर से suicide नोट भी मिला है। २६ मई को उन्होंने अंतिम साँसे ली थीं।
वाज़िद खान ( ३१ मई )
सभी ने सोचा कि संगीत निर्देशक, वाज़िद खान का निधन कोरोना वाइरस के कारण हुआ था लेकिन साजिद खान ने बताया कि उनका निधन हार्ट अटेक के कारण हुआ था। ३१ मई को वाज़िद खान हमें अलविदा कह गए।
जागेश मुकाती (१० जून )
टिवी इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आयी कि जागेश मुकाती काफ़ी दिनो से साँस की बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। गुजराती सिनेमा के मशहूर कलाकार थे तथा कई टीवी सिरीयल में नज़र आ चुके थे। “Hasee to Phasee और Pk” जैसी मूवी में भी नज़र आ चुके हैं ये कलाकार।
सुशांत सिंघ राजपूत ( १४ जून )
अपनी एक्टिंग से सुर्ख़ियाँ बटोरने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने फँसी लगाके खुदख़ुशी करली, ये जानकारी उनके नोकर ने दी जब सुशांत ने देर तक दरवाज़ा नहीं खोला।
किसी को यक़ीन नहीं हुआ की बॉलीवुड का एक उभरता सितारा इतना बड़ा कदम उठा लेगा। सुशंत पिछले छह महीने से डिप्रेशन में थे हालाँकि पुलिस को कोई नोट नहीं मिला है।