धरमजयगढ़। राज्य में हाथियों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है.सप्ताह भर में 5 हाथियों की मौत हो चुकी है.रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में करेंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई है. यह घटना सुबह 5 बजे गेरसा गांव में घटी है.
वन विभाग भी बिजली के अवैध कनेक्शन के नंगे तार से हाथी की मौत होना मान रही है. जानकारी मुताबिक गेरसा गांव के किनारे खेत में स्थित बोरपंप में प्रवाहित बिजली के चपेट में आकर हाथी की मौत हुई है. घटना की सूचना के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा हुआ है.
मामले में पुलिस ने भादोराम राठिया और बाल सिंह नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. क्योंकि यही लोग पिछले कई साल से खेत में बिजली के नंगे तार बिछा रखे थे.
धमतरी जिले के उरपुट्टी गांव के माडमसिल्ली के जंगल में भी 15 जून को एक हाथी के बच्चे की मौत हुई है. इसकी मौत की वजह दलदल में फंसने से होना बताया जा रहा है. दरअसल गरियाबंद जिले के जंगलों से होते हुए 21 हाथियों का झुंड धमतरी जिले में पहुंचा था.
A 7-8 years old male elephant of a herd of 27 died by electrocution in Girsha, Dharamjaigarh, Raigarh today morning. Forest dept & Police has nabbed two persons who had laid illegal electric wires for borewell. Forest deptt has started Prilimanry Offence Report (POR).@ipskabra pic.twitter.com/88jXrUa7aG
— Santosh K Singh (@SantoshSinghIPS) June 16, 2020
करीब पखवाड़े भर पहले हाथियों के इस झुंड को मगरलोड क्षेत्र के राजाडेरा जलाशय के पास देखा गया था. जिसमें हाथी के 4 से 5 बच्चे भी शामिल थे. हाथियों का झुंड उत्तर सिंगपुर, दक्षिण सिंगपुर, केरेगांव वन परिक्षेत्र होते हुए धमतरी वन परिक्षेत्र के गंगरेल डूबान पहुंचा था.
करीब एक सप्ताह से ये हाथी इसी इलाके में विचरण कर रहे थे. इसी बीच आज सुबह खबर आई कि ग्राम उरपुटी-मोंगरी के पास नाले के दलदल में फंसने से हाथी के एक बच्चे की मौत हो गई. वन विभाग की टीम मौके पर है.