एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की हत्या और आत्महत्या की गुत्थी के बीच फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) को लेकर चौतरफा हमला झेल रहे फिल्म निर्माता-निर्देशक और धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर पब्लिक लाइफ से पूरी तरह से गायब है। हालांकि मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है और मुंबई पुलिस द्वारा भी दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजहों की जांच जारी है।
हालांकि बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर अकेले करण जौहर ही निशाने पर नहीं हैं, इनमें सलमान खान, संजय लीला भंसाली, यशराज फिल्म्स, भूषण कुमार तक कसूरवार ठहराए गए हैं, लेकिन करण जौहर को लेकर सुशांत के फैंस ज्यादा आक्रामक हैं। यही कारण है कि करण जौहर ने न सिर्फ बाहरी दुनिया से लगभग दूरी बना ली है, बल्कि सोशल मीडिया मसलन ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी कुछ लोगों तक खुद को सीमित कर लिया है।
खबर तो यहां तक है कि करण जौहर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार ट्रोल किए जाने से करण जौहर बेहद ही मानसिक समस्या से गुजर रहे हैं, क्योंकि फैंस लगातार उनके खिलाफ जहर उगल रहे हैं। लगातार फैन्स के ट्रोल से कहा जा रहा है कि करण जौहर अंदर तक टूट गए हैं। उनके एक करीबी दोस्त ने बताया है कि करण बिल्कुल टूट गए हैं और वह कुछ भी बोल पाने के कंडीशन में नहीं हैं।
करण के एक करीबी दोस्त की मानें तो वह इस वक्त किस परिस्थितियों से गुजर रहे हैं, ये तो वो ही बता सकते हैं। उन्होंने बताया कि इतने सालों से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहे हैं और करण को लगने लगा था कि अब इसे लेकर उनकी चमड़ी मोटी हो गई है, लेकिन सुशांत की मौत के बाद जिस तरह लोगों ने उन पर अपना गुस्सा निकाला है, उसे देखकर वह बुरी तरह से टूट गए हैं और घर पर अक्सर रोते रहते हैं।
रोते हुए करण जौहर सवाल करते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या किया?
करीबी दोस्त के मुताबिक करण के 3 साल के बच्चों को मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि जब भी वो उन्हें कॉल करते हैं तो फूट-फूटकर रोने लगते हैं। वह रोते हुए यही सवाल करते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या किया, जिसके लिए उन पर निशाना साधा जा रहा है। दोस्त ने यह भी कहा कि करण इस वक्त कुछ भी बोलने की हालत में नहीं, क्योंकि करण के करीबी रहे लोग सभी लोग भी जनता के निशाने पर हैं और इसे लेकर फिल्ममेकर खुद को कसूरवार समझ रहे हैं।
मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं कि मैं सुशांत सिंह राजपूत के टच में नहीं था
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद खुद करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर अपना दर्द बयान करते हुए कहा था, ‘मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं कि मैं पिछले एक साल से तुम्हारे टच में नहीं था। मुझे कई बार लगा कि तुम्हे भी किसी की जरूरत है जिसके साथ तुम अपना दर्द शेयर कर सको, लेकिन शायद मैंने कभी उस तरह नहीं सोचा। हम रहते शोर के बीच हैं, लेकिन फिर भी अकेले होते हैं। कुछ लोग इस अकेलेपन को नहीं झेल पाते, हमें सिर्फ रिश्ते नहीं बनाने चाहिए बल्कि उन्हें निभाना भी चाहिए। सुशांत के निधन ने मुझे अहसास करवा दिया है कि सभी रिश्तों को संभाल कर रखना जरूरी है। मुझे तुम्हारी हंसी और वो गले लगाने का अंदाज हमेशा याद रहेगा।